सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी

By: Ankur Thu, 30 July 2020 5:55:47

सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी

लेम्बोर्गिनी एक ऐसी कार हैं जो कई लोगों के सपनों में आती हैं जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इस कोरोना काल में जहां लोगों की नौकरी पर बन आई हैं और व्यापार बंद हो रहे हैं तो इसको खरीदने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल हैं। लेकिन एक शख्स ने कोरोना के नाम पर सरकार से कई मिलियन डॉलर की वसूली की और उससे चमचमाती लेम्बोर्गिनी लेकर आ गया। यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा की रहवासी डेविड टी. हाइन्स नाम के एक बिजनेसमैन से जुड़ा हैं।

weird news,weird incident,coronavirus,coronavirus relief fund,lamborghini,florida,fraud with government ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, कोरोनावायरस राहत कोष, लेम्बोर्गिनी, फ्लोरिडा, सरकार से धोखा

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड को सरकार से चार मिलियन डॉलर (करीब 29 करोड़ से अधिक रुपये) मिले। ये फंड उन्हें ‘पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम’ (पीपीपी) के तहत मिला। पीपीपी का मकसद होता है की कोरोना संक्रमण से प्रभावित छोटे व्यापारियों की साहयता करना है। ये भी बताया गया है कि डेविड ने कुछ कंपनियों की तरफ से 13.4 मिलियन डॉलर का पीपीपी ऋण अप्लाई किया था। हाइन्स ने कंपनियों के पेरोल खर्च के बारे में झूठी और भ्रामक सूचना दी और लगभग चार मिलियन डॉलर का ऋण लेने में सफल रहे। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने फंड मिलने के कुछ दिन बाद करीब 318,000 डॉलर की लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार खरीद ली। इसके अलावा मियामी बीच के महंगे होटल में ठहरे और लग्जरी शॉप्स से शॉपिंग की।

बता दें की बैंक ऑफ अमेरिका ने डेविड के तीन पीपीपी एप्लीकेशन को मंजूरी दे दी थी। प्रति आवेदन में उसने सत्रह कर्मचारियों का दावा किया गया और चार मिलियन डॉलर उनका मासिक पेरोल खर्च बताया। फिलहाल, डेविड को हिरासत में ले लिया गया है। अफसरों ने उनकी लग्जरी कार और बैंक में 3.4 मिलियन डॉलर को सीज कर लिया गया है।

ये भी पढ़े :

# जींस में घुसे जहरीले सांप से जान बचाने के लिए रातभर खंभे को पकड़कर खड़ा रहा शख्स

# आखिर क्यों बनाया जाता हैं यहां हर किसी के द्वारा पत्थर का टावर

# आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

# मंगल ग्रह पर अब नासा कर रहा ड्रोन हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी, मिशन से जुड़ा हैं भारत का भी नाता

# शख्स के घर पहुंची दो थानों की पुलिस, कारण बना प्रेमिका का फोन ना उठाना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com